दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर: प्रेरणा विमर्श 2020 का समापन, मीडिया पर की गई चर्चा

गौतमबुद्ध नगर में प्रेरणा विमर्श 2020 का समापन किया गया. इस अवसर पर केशव संवाद पत्रिका के फिल्म विशेषांक का विमोचन भी हुआ. इस समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी उपस्थित रहे.

prerna Vimarsh 2020
प्रेरणा विमर्श 2020

By

Published : Feb 10, 2020, 2:31 AM IST

Updated : Feb 10, 2020, 6:03 AM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा:ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में 3 दिन तक चले प्रेरणा विमर्श-2020 का रविवार को समापन हो गया. प्रेरणा विमर्श के कार्यक्रम में मीडिया पर चर्चा की गई. तीन दिवसीय समारोह में फिल्म फेस्टिवल के अंतर्गत खुला मंच कार्यक्रम का भी आयजोन किया गया था.

प्रेरणा विमर्श 2020 का समापन

पत्रिका के फिल्म विशेषांक का विमोचन
खुला मंच कार्यक्रम में विजेता रही फिल्मों को समापन समारोह के दौरान पुरस्कृत किया गया. साथ ही पत्रकार प्रतिभा खोज और निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कार दिए गए. इस अवसर पर केशव संवाद पत्रिका के फिल्म विशेषांक का विमोचन भी संपन्न हुआ.

कार्यक्रम में शामिल हुए
इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह संपर्क प्रमुख रामलाल, गोवा की पूर्व राज्यपाल और प्रख्यात साहित्यकार मृदुला सिन्हा, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर भगवती प्रकाश शर्मा, अभिनेता गजेंद्र चौहान समेत देश के कई प्रख्यात विचारकों और राजनेताओं की उपस्थिति समारोह में रही.

Last Updated : Feb 10, 2020, 6:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details