नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 10वीं बार आएंगे. मुख्यमंत्री सेक्टर 108 में बनें ट्रैफिक पार्क में बनाए गए कमिश्नर कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और सेक्टर 38 ए में बने बॉटेनिकल गार्डन, मल्टीलेवल कार पार्किंग में 19 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध नगर जिले में 19 घंटे रहेंगे.
19 घंटे जिले में बिताएंगे
सीएम योगी आदित्यनाथ 1 मार्च (रविवार) को शाम 4 बजकर 20 मिनट से 2 मार्च (सोमवार) को करीब साढ़े ग्यारह बजे तक शहर में रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सेक्टर 108 में पुलिस आयुक्त कार्यालय का लोकार्पण करेंगे और 2 मार्च को नोएडा अथॉरिटी के कार्यक्रम में करीब 2800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.