दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: छठ को लेकर तैयारी जोरों पर, बुजुर्गों से घाट नहीं आने की अपील - गौतमबुद्ध नगर छठ पर्व तैयारियां

कोरोना महामारी के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिला में छठ पूजा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. गौतमबुद्ध नगर ज्वाइंट सीपी लव कुमार ने बताया कि छठ पूजा के आयोजकों को निर्देश दे दिए गए हैं कि आयोजन में कोरोना SOPs सख्ती से पालन किया जाए. वहीं आयोजकों ने भी संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए बुजुर्गों से पूजा में शामिल न होने की अपील की है.

Preparations for Chhath festival started in Gautam Buddha Nagar amid Corona pandemic
नोएडा छठ पूजा नोएडा छठ पूजा तैयारियां गौतमबुद्ध नगर छठ पर्व तैयारियां छठ पर्व तैयारियां कोरोना महामारी

By

Published : Nov 18, 2020, 6:42 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिला में छठ पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. हालांकि छठ समिति के अध्यक्ष इस आयोजन में कोविड-19 का पालन सख्ती से करने की बात कर रहे हैं. इसके अलावा बुजुर्गों से अपील भी की जा रही है कि वे छठ पूजा कार्यक्रम में न पहुंचें. जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी लगातार आयोजकों से अपील भी कर रहे हैं कि कोविड-19 गाइडलाइंस का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए.

नियमों का पालन जरूरी
'कोविड SOPs का पालन भी जरूरी'

गौतमबुद्ध नगर ज्वाइंट सीपी लव कुमार ने बताया कि छठ पूजा में शासन से मिले निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया है. छठ पूजा के दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन सख्ती के साथ किया जा रहा है. शहर में छठ पूजा के बड़े आयोजकों से बातचीत की गई है. उन्हें निर्देशित किया गया है कि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाएं, लेकिन गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित हो और सोशल डिस्टेंसिंग का भी खासतौर पर ख्याल रखा जाए. वैश्विक महामारी के दौरान यह भी सुनिश्चित करना है कि अपने और अपनों का ख्याल रखा जाए.


बुजुर्गों से आयोजन में नहीं आने की अपील

सेक्टर 31 शहीद भगत सिंह पार्क में पिछले 9 सालों से छठ समिति पूजा कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. समिति के सलाहकार राघवेंद्र दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालु छठ पूजा को हर्षोल्लास के साथ मनाएं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का खासतौर पर ख्याल रखें. साथ ही उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि बुजुर्ग लोग छठ कार्यक्रम में न पहुंचें. उन्होंने कोरोना महामारी को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details