नई दिल्ली/नोएडा: कोई भी इंसान अगर किसी मुसीबत में होता है तो देखा जाता है कि वह सबसे पहले 100 नंबर डायल करने का काम करता है और मौके पर उसे मदद देने के लिए पुलिस रिस्पांस वैन पहुंच जाती है, जिसे पीआरबी भी कहा जाता है. उत्तर प्रदेश में 112 के नाम से चलाई गई पीआरबी की सुविधा की स्थिति यह है कि प्रदेश के 75 जिलों में गौतम बुद्ध नगर जनपद की में पीआरबी का रिस्पॉन्स टाइम इस कदर बेहतर है कि प्रदेश में दूसरी बार पहले स्थान पर आने का काम किया है. पीआरबी द्वारा अब तक लोगों को 6:30 मिनट के अंदर रिस्पॉन्स देने का काम किया है, जिसके चलते मुसीबत में फंसे लोगों को समय रहते मदद मिली है.
उत्तर प्रदेश की 112 के रिस्पॉन्स टाईम में कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर फरवरी-2022 में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर, जुलाई 2021 से कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर लगातार प्रथम स्थान स्थान पर काबिज है. कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर पीआरबी वाहनों द्वारा कम समय में शीघ्र सहायता पहुंचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. माह फरवरी-2022 में पूरे प्रदेश के यूपी-112 के रिस्पॉन्स टाईम में कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है. विगत माह जुलाई, 2021 से लगातार कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर प्रथम स्थान पर ही रहा है. वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 400-450 इवेन्ट प्राप्त होते हैं, जिनको कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर से डॉयल 112 से 65 चार पहिया पीआरबी व 50 दो पहिया पीआरबी द्वारा पहुंच कर त्वरित सहायता प्रदान की जाती है. महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये, कमिश्नरेट में 6 महिला पीआरवी चलती है, एवं हाईवे पर सुरक्षा एवं त्वरित रेस्पान्स के लिये 4 पीआरवी ईस्टने-पैरीफेरल तथा 2 पीआरवी यमुना एक्सप्रेस-वे पर संचालित रहती है, जिनके द्वारा हाईवे पर गस्त के साथ-साथ इवेन्ट की भी जानकारी प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही की जाती है. विगत फरवरी माह में प्रदेश के यू0पी0-112 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर 6 बार’’ पीआरवी ऑफ द डे’’ का खिताब प्राप्त किया गया है. पीआरबी के क्विक रिस्पांस के चलते कई स्थानों पर लोगों की समय रहते जान भी बचाने का काम किया गया है.
उत्तर प्रदेश में पीआरवी 112 गौतम बुध नगर जनपद की बेस्ट पीआरवी ऑफ द डे का पहले स्थान पर आकर पुरस्कार प्राप्त कर रही है. इसके संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद ने बताया कि 6 फरवरी को थाना सेक्टर-39 क्षेत्रान्तर्गत एक 03 वर्षीय बच्ची को उठा ले जाने की सूचना पर पीआरवी 3037 द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये एक शराबी व्यक्ति बेहोश पडा था एवं उसके पास बच्ची रो रही थी, जिन बच्चियों को अपनी संरक्षा में लेकर आस-पास के क्षेत्र में एनांउसमेंट कराकर बच्ची के परिजनो को बच्ची को सकुशल सुपुर्द कर, आरोपी को कार्यवाही हेतु स्थानीय थाने के सुपुर्द किया गया.