नई दिल्ली/नोएडा:जापान के टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक गेम में मेडल जीतने वाले प्रवीण कुमार शुक्रवार नोएडा पहुंचे. उनके पहुंचते ही काफी संख्या में लोगों ढोल-नगाड़े के साथ हाथ में तिरंगा झंडा लेकर स्वागत किया. पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने पुरुषों की टी-64 स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक जीता है. प्रवीण ने 2.07 मीटर की छलांग लगाई और दूसरे स्थान पर रहे.
टोक्यो पैरालंपिक में भाग ले रहे गौतम बुद्ध नगर के दो खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल कर देश का नाम रोशन किया है. हाई जंप में ग्रेटर नोएडा के निवासी दिव्यांग प्रवीण कुमार ने सिल्वर मेडल जीतकर विश्व में दूसरा स्थान हासिल किया है, जबकि बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स में गौतम बुध नगर डीएम सुहास एलवाई ने फाइनल में दूसरे स्थान पर आकर सिल्वर मेडल जीता है.
पैरालंपिक एथलीट प्रवीण कुमार स्वागत अफगानी मूल के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ किया प्रदर्शन, बताया आतंकी देश
जेवर के गोविंदगढ़ के निवासी दिव्यांग प्रवीण कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की हाई जंप में सिल्वर मेडल जीतकर विश्व में दूसरा स्थान बनाया है. उन्होंने 2.07 मीटर की कूद लगाई. पुरुष हाई जंप टी-44 वर्ग में ग्रेट ब्रिटेन के ब्रूम-एडवर्ड्स जोनाथन ने 2.10 मीटर की कूद लगातार स्वर्ण पदक और पोलैंड के लेपियाटो मासिएजो ने 2.04 मीटर की कूद लगातार स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था.
प्रवीण कुमार आज जैसे ही नोएडा के डीएनडी पहुंचे वैसे ही काफी संख्या में लोग उनके स्वागत में फूल माला लेकर पहुंचे और ढोल नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया. एथलीट प्रवीण कुमार का कहना है कि लोगों का प्यार और हौसला अफजाई के चलते यह मेडल प्राप्त हुआ है. इसी तरह लोगों का प्यार बना रहा तो हम आगे भी लगातार मेडल जीतते रहेंगे और देश का नाम रोशन करते रहेंगे.
AUD: UG-PG में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी
बता दें कि ग्रेटर नोएडा के रहने वाले प्रवीण ने केवल 18 साल में पुरुष हाई जंप टी-44 वर्ग में 2.07 मीटर की कूद लगाकर विश्व में दूसरा नंबर हासिल किया. प्रवीण कुमार इससे पहले अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना दम दिखा चुके हैं. उन्होंने पहले ही पैरालंपिक में 2 मीटर से अधिक छलांग लगाने का लक्ष्य रखने की बात कही थी. प्रवीण कुमार विश्व में दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया.