दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: मशालें लेकर निकले बिजलीकर्मी, निजीकरण के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

नोएडा सेक्टर-20 में बिजली कर्मियों ने बिजली ऑफिसर कॉलोनी से सेक्टर 16 चीफ इंजीनियर ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला और निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में नारेबाजी की.

Power workers strongly protested against privatization in noida
निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Sep 29, 2020, 11:21 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद नोएडा सेक्टर-20 में बिजली कर्मियों ने बिजली ऑफिसर कॉलोनी से सेक्टर 16 चीफ इंजीनियर ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला और निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में नारेबाजी भी की. विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के बिजलीकर्मी जूनियर इंजीनियर, अभियंता ने मशाल पकड़कर पैदल मार्च किया है.

निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन
निजीकरण का किया विरोध
अखिल भारतीय पॉवर डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के संरक्षक एस.एन सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन भारत सरकार की शह पर प्राइवेटाइजेशन (निजीकरण) कर रहा है. ऐसे में बिजली कर्मी इसका विरोध करते हैं. क्योंकि इससे आम पब्लिक और किसानों का नुकसान होगा. आम जनता और बिजली बोर्ड के लोगों के हित में मशाल जुलूस निकाल रहे हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश शासन से मांग करते हुए कहा कि निजी करण की बजाए इसकी व्यवस्था में सुधार किया जाए जो सभी के हित में होगा.



करो या मरो की भूमिका में विद्युतकर्मी


जूनियर इंजीनियर एके यादव ने बताया कि मशाल सेक्टर 20 से सेक्टर 16 चीफ इंजीनियर ऑफिस के लिए निकाला जा रहा है. निजीकरण के विरोध में सभी बिजली कर्मी सड़कों पर उतरे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सभी वर्ग के अधिकारी इसमें शामिल हैं और निजीकरण का विरोध कर रहे हैं. जेई ने बताया कि सरकार अगर अभी भी नहीं चेती तो एक बड़ा आंदोलन होगा और बिजली कर्मी करो या मरो की भूमिका में रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details