नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पीएफ घोटाले को लेकर बिजली निगम के अधिकारी और कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर है. नोएडा सेक्टर 16 चीफ इंजीनियर ऑफिस पर बिजली कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया और सरकार से सभी कर्मचारियों के खाते में PF देने की मांग रखी.
'घोटाले के अधिकारियों पर देशद्रोह का मुकदमा हो'
विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी जीतेंद्र शांडिल्य ने बताया कि सरकारी कर्मचारी जिदंगी भर काम करता है और GPF के पैसे से बच्चों के पढ़ाई और बेटियों की शादी करता है. लेकिन कुछ अधिकारियों ने मिलीभगत कर 'दाऊद' की कंपनी में यह पैसा लगा दिया जो डूब गया.