नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी से सटेनोएडा और ग्रेटर नोएडा में 6 दिन बाद प्रदूषण कुछ राहत मिली है. हालांकि यह राहत कुछ वक्त के लिए है. प्रदूषण के स्तर में इस बड़े गिरावट के बाद लोगों ने खुलकर सांस ली है. जमीनी स्तर पर हवाओं की गति बढ़ने से यह राहत मिली है.
नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के करीब है और ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 322 दर्ज किया गया है. हालांकि अभी राहत पूरी तरीके से राहत नहीं मिली है. शहर अभी भी 'रेड जोन' में है जो चिंता का विषय है.
नोएडा में दर्ज AQI
नोएडा में UPPCB ने 4 स्टेशन ने इंस्टॉल किए हैं, जिसमें सेक्टर 62 स्टेशन का AQI 277, सेक्टर 125 में AQI 292, सेक्टर 1 का AQI 280 और सेक्टर 116 में 315 AQI दर्ज़ किया गया है. ज़िले की सेहत चिंताजनक बनी हुई है. अगर जिला प्रशासन ध्यान नहीं देगा तो हवा पूरी तरह से प्रदूषित हो जाएगी और लोगों की समस्याएं बढ़ेंगी. लगातार बढ़ता AQI जिला प्रशासन के लिए रेड अलर्ट है.