नई दिल्ली:राजधानी से सटेगौतमबुद्ध नगर में शहरवासियों को जहरीली हवा से थोड़ी राहत मिली है. नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 252 दर्ज किया गया है और ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 दर्ज किया गया है. बीते दिनों हुई बारिश और तेज हवा से प्रदूषण का स्तर काफी हद तक कम हुआ है. जिसके चलते लोगों ने खुलकर सांस तो ली, उसके साथ जिला प्रशासन और अथॉरिटी ने भी राहत की सांस ली है. हालांकि अब भी वायु प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. अनुमान है कि आने वाले दिनों में दोबारा से वायु प्रदूषण बढ़ेगा.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में AQI 200 पार दर्ज, खराब श्रेणी में हवा - नोएडा ग्रेटर में प्रदूषण
गौतमबुद्ध नगर में शहरवासियों को जहरीली हवा से थोड़ी राहत मिली है. नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 252 दर्ज किया गया है और ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 दर्ज किया गया है. बीते दिनों हुई बारिश और तेज हवा से प्रदूषण का स्तर काफी हद तक कम हुआ है.
नोएडा में UPPCB ने 4 स्टेशन ने इंस्टॉल किए हैं, जिसमें सेक्टर 62 स्टेशन में 251 AQI, सेक्टर 125 का स्टेशन में 261 AQI, सेक्टर 1 में 258 AQI और सेक्टर 116 में 244 AQI दर्ज किया गया है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार बढ़ रहे एयर क्वालिटी इंडेक्स जिला प्रशासन और अथॉरिटी के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था, लेकिन ठंड के बढ़ते और तेज हवाओं के चलते प्रदूषण का स्तर कम हुआ है. दूसरी तरफ ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के अनदेखी करने वाली संस्थाओं पर अथॉरिटी और उत्तरप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार कार्रवाई भी कर रहा है. ऐसे में नियमों का पालन भी सुनिश्चित किया जा रहा है.