नई दिल्ली/नोएडा: अगर आपको किसी से शिकायत है या कहीं पर भी आपको प्रदूषण दिख रहा है और इसकी शिकायत करनी है. तो आप ट्विटर पर जाकर प्रदूषण विभाग से अपनी शिकायत कर सकते हैं और प्रदूषण विभाग इस पर कार्रवाई भी करेगा. जिसका जीता जागता उदाहरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सुपरटेक इको विलेज प्रोजेक्ट का देखने को मिला. जहां 1-ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रहने वाले व्यक्ति ने ट्विटर पर प्रदूषण विभाग से शिकायत की थी कि बिल्डर की लापरवाही के चलते प्रदूषण फैलता है. प्रदूषण विभाग ने शिकायत को संज्ञान में लिया और मामले की जांच कराई. मामला सत्य पाए जाने पर बिल्डर के खिलाफ पांच लाख का जुर्माना लगाया गया है.
ट्विटर पर हुई शिकायत तो प्रदूषण विभाग ने की कार्रवाई बिल्डर पर 5 लाख का जुर्माना
ग्रेटर नोएडा वेस्ट सुपरटेक का इकोविलेज प्रोजेक्ट है, जहां पर रखी मिट्टी को सही तरीके से न रख पाने के कारण हवा चलने पर इधर उधर धूल मिट्टी उड़ती रहती हैं और प्रदूषण फैलता है. बिल्डर की लापरवाही की शिकायत ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रहने वाले एक व्यक्ति ने ट्विटर पर प्रदूषण विभाग से की. प्रदूषण विभाग ट्विटर पर की गई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उस साइट का सर्वे कराया. ट्विटर पर की गई शिकायत के सत्य पाए जाने के बाद बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच लाख का जुर्माना लगाया. बिल्डर द्वारा मिट्टी का सही तरीके से भंडारण नहीं किया गया था और खुले में रखा गया था. और ना ही मिट्टी पर पानी का छिड़काव था, जिसके चलते बिल्डर की लापरवाही सामने आई जिसके बाद यह जुर्माना लगाया गया है.
प्रदूषण विभाग का कहना
प्रदूषण विभाग की अधिकारी डॉ. अर्चना द्विवेदी का कहना है कि ट्विटर पर मिली शिकायत के बाद जांच कर सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है। बिल्डर द्वारा अगर इसी तरह लापरवाही बरती गई तो आगे उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी , साथ ही प्रदूषण फैलाने कि जो भी कोशिश करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।