नई दिल्ली/नोएडाः आजादी का अमृत महोत्सव हर्षाेल्लास के साथ देशभर में मनाया जा रहा है तथा इस अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत 11 अगस्त से 17 अगस्त तक कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान निकाली गई तिरंगा यात्रा के संपन्न होने पर देशभक्ति गीत पर पुलिस विभाग के अधिकारी जमकर थिरकते नजर आए. विभाग के कर्मचारी और आम लोगों ने एक साथ खूब डांस किया. लोगों ने पुलिसकर्मियों के इस डांस का खूब वीडियो बनाया और उसे जमकर वायरल भी किया.
तिरंगा यात्रा के माध्यम से भाईचारे का दिया गया संदेश
पुलिसकर्मियों द्वारा नागरिकों को आगे आकर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया और सभी लोगों को आपसी भाईचारा बनाए रखने और मिलजुल कर रहने का संदेश दिया गया, जिससे देश की शांति व आपसी सौहार्द बनी रहे. पुलिस अधिकारियों, पुलिस के जवान एवं आमजन के द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ देशभक्ति के गीतों को गुनगुनाते हुए फ्लैग मार्च किया गया. वहीं देशभक्ति गीत पर पुलिस के अधिकारियों ने आमजन के साथ जमकर डांस किया. सम्पूर्ण राष्ट्र में लोगों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से मनाया गया.