नई दिल्ली/नोएडा:भारतीय किसान यूनियन भानु गुट पिछले 32 दिनों से लगातार चिल्ला बॉर्डर पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है. भानू गुट के बैनर तले किसानों ने आज पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को गुलाब का फूल देकर नए वर्ष की शुभकामनाएं और बधाइयां दी. वहीं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर किसान यूनियन के पदाधिकारियों और किसानों को फूल देकर नए वर्ष की शुभकामनाएं दी.
किसानों को फूल देकर नए वर्ष की शुभकामना दिए जाने के संबंध में एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि चिल्ला बॉर्डर पर शांति और सौहार्द बनाकर धरना दे रहे किसानों को नए वर्ष की बधाई देना एक हमारा कर्तव्य है और नए वर्ष पर पुलिस विभाग सभी नागरिकों जहां बधाई देता है. वहीं किसानों को भी शुभकामनाएं देना जरूरी है. इसलिए पुलिस विभाग की तरफ से सभी किसानों को फूल देकर शुभकामनाएं दी गई है.