दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चिल्ला बॉर्डर: पुलिसकर्मियों और किसानों ने एक दूसरे को दी नए वर्ष की शुभकामनाएं - किसानों ने दी नए वर्ष की शुभकामनाएं

चिल्ला बॉर्डर पर अपने पूरे लाव लश्कर के साथ पुलिस अधिकारी पहुंचे और किसानों को फूल देकर उन्हें नए साल की बधाई दी. इसके साथ ही किसानों ने भी पुलिसकर्मियों को फूल देखकर उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दी.

Policemen and farmers celebrate new year at chilla border noida
चिल्ला बॉर्डर

By

Published : Jan 1, 2021, 6:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:भारतीय किसान यूनियन भानु गुट पिछले 32 दिनों से लगातार चिल्ला बॉर्डर पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है. भानू गुट के बैनर तले किसानों ने आज पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को गुलाब का फूल देकर नए वर्ष की शुभकामनाएं और बधाइयां दी. वहीं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर किसान यूनियन के पदाधिकारियों और किसानों को फूल देकर नए वर्ष की शुभकामनाएं दी.

नए वर्ष की शुभकामनाएं
किसान नेताओं का कहना
इस संबंध में किसान नेताओं ने कहा कि पुलिस कर्मचारी भी हमारे परिवार से ही हैं और यह किसानों से अलग नहीं है. जिस दिन से हमारा धरना प्रदर्शन चल रहा है, उस दिन से सभी पुलिसकर्मी मुस्तैदी के साथ चिल्ला बॉर्डर पर डटे हुए हैं. इसलिए किसानों का नारा है, जय जवान-जय किसान और यह हमारे बीच के हैं और इनका भी सम्मान करना जरूरी है. नए साल पर इन्हें फुल देखकर बधाई देना हमारा भी कर्तव्य बनता है.
एसीपी सेकंड का कहना

किसानों को फूल देकर नए वर्ष की शुभकामना दिए जाने के संबंध में एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि चिल्ला बॉर्डर पर शांति और सौहार्द बनाकर धरना दे रहे किसानों को नए वर्ष की बधाई देना एक हमारा कर्तव्य है और नए वर्ष पर पुलिस विभाग सभी नागरिकों जहां बधाई देता है. वहीं किसानों को भी शुभकामनाएं देना जरूरी है. इसलिए पुलिस विभाग की तरफ से सभी किसानों को फूल देकर शुभकामनाएं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details