नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:लॉकडाउन के दूसरा चरण शुरू होने के बाद से अब सड़क पर बेवजह घूमने वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद ली है. इसी बीच ग्रेटर नोएडा के दादरी में पुलिस ने कई स्थानों पर ड्रोन कैमरे से लॉकडाउन का जायजा लिया.
लॉकडाउन: दादरी में ड्रोन से पुलिस की बेवजह घूमने वालों पर नजर - corona virus
गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना के मामलों में तेजी के साथ ही प्रशासन और भी सतर्क हो गया है. इसी के तहत दादरी इलाके में पुलिस कई स्थानों पर ड्रोन कैमरे से लॉकडाउन का जायजा ले रही है.
ड्रोन से पुलिस की बेवजह घूमने वालों पर नजर
जिला प्रशासन घनी आबादी वाले दादरी इलाके में ड्रोन के जरिये गलियों और संकरी जगहों पर नजर रख रही है. आपको बता दें कि जिला प्रशासन लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए पूरी तरीके से तैयार है.