नई दिल्ली/नोएडा:जिले की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर आलोक सिंह ने 11 थाना प्रभारियों सहित कुल 13 लोगों का स्थानांतरण जिले में किया है. 22 थानों में से देखा जाए तो आधे से ज्यादा थाना प्रभारियों का स्थानांतरण इधर से उधर किया गया है. हटाए गए पुलिसकर्मी या तो लाइन हाजिर हुए हैं या फिर ऑफिसों में संबद्ध किए गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि जो भी लापरवाह पुलिसकर्मी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी.
गौतमबुद्ध नगर: लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, 11 थाना प्रभारी का हुआ तबादला
गौतम बुद्ध नगर की कानून व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने 11 थाना प्रभारियों सहित कुल 13 लोगों का स्थानांतरण जिले में किया है. जिले की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से यह ट्रांसफर किए गए हैं.
थाना प्रभारियों का स्थानांतरण
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा कमिश्नरेट स्तर पर गठित पुलिस स्थापना बोर्ड के तहत पूरे जिले में 13 थाना स्तर पर पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है, जिसमें 11 थाना प्रभारी हैं तो वहीं दो उप निरीक्षक हैं जिन्हें एसएसआई पद पर रखा गया है.
थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक हटाए गए
पुलिस स्थापना बोर्ड द्वारा प्रदीप त्रिपाठी को एसआईटी से प्रभारी निरीक्षक सूरजपुर बनाया गया, वहीं जितेंद्र दीक्षित को प्रभारी निरीक्षक सूरजपुर से लाइन हाजिर किया गया है. राकेश कुमार को थाना प्रभारी सेक्टर 20 बनाया गया है. इसके साथ ही उप निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह को थाना सेक्टर 39 से पेशी कार्यालय पुलिस आयुक्त और उपनिरीक्षक रामफल थाना प्रभारी सेक्टर 24 से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना जारचा स्थानांतरित किया गया है.
स्थानांतरण के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि जिले की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से यह ट्रांसफर किए गए हैं, वहीं जो भी पुलिसकर्मी लापरवाही करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.