दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

भूख हड़ताल और धरना समाप्त करने को लेकर किसानों से वार्ता

नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर 14 दिन से धरने पर और तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों से पुलिस लगातार वार्ता करने में लगी हुई है.

By

Published : Dec 15, 2020, 7:54 PM IST

police talks with farmers to end hunger strike and picket in noida
भूख हड़ताल और धरना समाप्त करने को लेकर किसानो से वार्ता

नई दिल्ली/नोएडा:एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह के नेतृत्व में दो एसीपी ने भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों के साथ आज धरना और भूख हड़ताल समाप्त करने को लेकर वार्ता हुई. जो काफी देर तक की चली. पुलिस प्रशासन किसान यूनियन के पदाधिकारियों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन घंटे भर चली इस वार्ता में कोई निष्कर्ष नहीं निकला. और किसान अपनी बातों पर अड़े रहे. जिसके चलते आज की वार्ता अब तक विफल रही है.

भूख हड़ताल और धरना समाप्त करने को लेकर किसानो से वार्ता
चिल्ला बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान नारेबाजी करने के साथ ही धूप में हुक्के और चिलम का लुफ्त ले रहे हैं. किसानों का कहना है की चिलम उनकी शान है और वह जिस तरह अपने घर पर बैठकर हुक्का और चिलम पीते हैं उसी तरह धरना स्थल पर भी पीने का काम करेंगे. किसी भी प्रकाश से किसानों की शान में कोई कमी नहीं होने दिया जाएगा.किसानों से की गई वार्ता और चिल्ला बॉर्डर की स्थिति के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि किसानों से लगातार वार्ता की जा रही है. जल्द ही धरना और भूख हड़ताल समाप्त हो जाएगा. चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैफिक पूरी तरीके से चल रहा है. किसी प्रकार की कोई समस्या यहां पर उत्पन्न नहीं है. पर्याप्त पुलिस बल लगाए गए हैं स्थिति सामान्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details