नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद ग्रेटर नोएडा की ईकोटेक थर्ड थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सरकारी जमीन पर कुछ खनन माफियाओं द्वारा तुस्याना के जंगल में खनन कर रहे हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर जाकर छापा मारा तो खनन माफिया पुलिस को देख कर फरार हो गए. वहीं पुलिस ने मौके पर खनन माफियाओं के ट्रैक्टर और ट्राली को बरामद किया. चारों ट्रैक्टर और ट्रॉली को कब्जे में लेकर थाने लाकर सीज कर दिया गया है.
ग्रेटर नोएडा: खनन माफियाओं की 4 गाड़ियां पुलिस ने की जब्त, मामले की जांच जारी - प्रभारी निरीक्षक
ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने मौके पर खनन माफियाओं के ट्रैक्टर और ट्राली को बरामद किया. चारों ट्रैक्टर और ट्रॉली को कब्जे में लेकर थाने लाकर सीज कर दिया गया है.
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
सरकारी जमीन पर अवैध रूप से खनन किए जाने और ट्रैक्टर ट्राली जब्त किए जाने के संबंध में थाना इकोटेक 3 के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि अवैध रूप से यह खनन किया जा रहा था. सरकारी जमीन पर किसी प्रकार की कोई अनुमति उनके पास नहीं थी. सूचना पर जब मौके पर पहुंचा गया तो खनन करने वाले पुलिस को देख कर फरार हो गए. उनकी गाड़ियों को जहां थाने लाकर सीज किया गया है. वहीं अज्ञात खनन माफिया के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.