दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

किसानों का चक्का जाम, अलर्ट पर पुलिस - noida police

किसान संगठनों के चक्का जाम करने के एलान को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आम नागरिकों कोई परेशानी न हो, इस बात का विशेष तौर पर ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी की है.

Farmers' road jam in noida
किसानों का चक्का जाम

By

Published : Feb 5, 2021, 10:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: किसानों ने शनिवार को 3 घंटे का चक्का जाम करने का एलान किया है. इसको देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. फिलहाल किसी संगठन ने जिले में चक्का जाम की बात नहीं कही है, लेकिन पुलिस एहतिहातन सतर्कता बरत रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आम नागरिकों को कोई परेशानी न हो, इस बात का विशेष तौर पर ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी की है.

किसानों का चक्का जाम को लेकर पुलिस अलर्ट

उत्पात हुआ तो होगी कार्रवाई
चक्का जाम को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं कई किसान संगठनों ने कहा है कि वे दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्र में प्रदर्शन नहीं करेंगे. इसके अलावा अन्य इलाकों 12 से 3 बजे का आंशिक प्रदर्शन जारी रहेगा.

सुरक्षा के विशेष इंतजाम

किसान संगठनों के एलान को लेकर नोएडा पुलिस प्रशासन की ओर से इनपुट जारी किया गया और पुलिस प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं, ताकि किसी भी स्थिति में आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े. चक्का जाम की आशंका को देखते हुए दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को जोड़ने वाली सभी सड़कों पर विशेष तौर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. फिलहाल सभी बॉर्डर पर यातायात सामान्य हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details