दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुमशुदा युवक के शव की पुलिस ने नहर में की तलाश, परिजनों ने लगाया जाम - नहर में युवक के शव की तलाश

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के पाली गांव से रॉबिन नामक एक युवक कुछ दिन पहले लापता हो गया था. जिसके संबंध में थाने पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो युवक की हत्या करके शव को दादरी क्षेत्र के नहर में फेंकने का मामला सामने आया.

police-search-for-missing-youths-body-in-canal-relatives-jammed
police-search-for-missing-youths-body-in-canal-relatives-jammed

By

Published : Mar 3, 2022, 3:08 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के पाली गांव से रॉबिन नामक एक युवक कुछ दिन पहले लापता हो गया था. जिसके संबंध में थाने पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो युवक की हत्या करके शव को दादरी क्षेत्र के नहर में फेंकने का मामला सामने आया.

पुलिस ने नहर में शव खोजने का काम शुरू किया तो युवक के परिजनों के साथ भारी तादाद में पाली गांव के लोग मौके पर पहुंच कर हाइवे जाम कर दिया. लोग शव बरामद करने के साथ ही आरोपियों को पकड़ने की मांग करने लगे. घंटों मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया.

गुमशुदा युवक के शव की पुलिस ने नहर में की तलाश, परिजनों ने लगाया जाम

ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव के एक युवक की हत्या कर उसकी लाश को नहर में फेंक दिया गया. ग्रामीणों और परिजनों ने हत्या आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और युवक की लाश बरामद करने की मांग को लेकर हाइवे पर बैठकर जाम लगाया.

गुमशुदा युवक के शव की पुलिस ने नहर में की तलाश, परिजनों ने लगाया जाम

इसे भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस के सिपाही और गैंगस्टर टिल्लू की हत्या करने पहुंचे दाे शूटर गिरफ्तार

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को मामले पर जल्द कार्रवाई करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. जाम के दौरान पुलिस ने किसी तरह एंबुलेंस को आगे रवाना किया. पुलिस फिलहाल शव की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details