नई दिल्ली/नोएडा: यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सबसे ज्यादा गौतमबुद्ध नगर जिले में पाए गए. वहीं प्रशासन ने लॉकडाउन में और सख्ती दिखाते हुए जिले की सभी सीमाएं पूरी तरह से सील कर दी गईं हैं. ताकि बाहर से किसी भी तरह से कोई संक्रमित मरीज जिले में ना आ सके. गौतमबुद्ध नगर जिले में वही लोग आ-जा सकते हैं, जिन्हें या तो पास दिया गया है या फिर वे विशेष परिस्थितियों में आ-जा रहे हैं.
कोरोना वायरस: पुलिस ने नोएडा की सभी सीमाएं की सील - Police deployed at the border
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले की सभी सीमाओं (दूसरे जिले और राज्यों से लगने वाले सीमाओं) को पूरी तरीके से बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया है. ताकि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित कोई भी व्यक्ति न आ सके और न ही जा सके. पुलिस प्रशासन ने जिले की करीब 112 सीमाओं को सील किया है.
![कोरोना वायरस: पुलिस ने नोएडा की सभी सीमाएं की सील Police sealed all borders of Noida due to lockdown Corona virus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6601336-thumbnail-3x2-hjgyu.jpg)
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले की सभी सीमाओं (दूसरे जिले और राज्यों से लगने वाले सीमाओं) को पूरी तरीके से बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया है. ताकि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित कोई भी व्यक्ति न आ सके और न ही जा सके. इसके साथ ही जिला प्रशासन लॉकडाउन को पूरी तरीके से लागू करने में जुट गया है.
पुलिस प्रशासन द्वारा जिले की करीब 112 बिंदुओं पर सघन रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा आदेश का उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं बिना अनुमति के वाहन चलाने वाले के वाहनों के खिलाफ चालान और उन्हें सीज करने की भी कार्रवाई की जा रही है.
सीएम योगी ने दिए कड़े निर्देश
लॉकडाउन के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं आपको बता दें कि सोमवार को जिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए और अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कोरोना वायरस से निबटने को लेकर कई कड़े निर्देश दिए.