नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:आगामी पंचायती चुनाव के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थानों की पुलिस अवैध शराब तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसने में जुटी है. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर पार्क के पास चेकिंग के दौरान एक लग्जरी गाड़ी से शराब बरामद की.
दरअसल चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध लग्जरी कार को देखकर कार रोकने का इशारा किया तो चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो करीब दो लाख रुपये की शराब बरामद हुई. पुलिस ने 18 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और कार जब्त कर ली है. साथ ही आरोपी की तलाश में जुटी है.