दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने लग्जरी कार से बरामद की 18 पेटी शराब - ग्रेटर नोएडा अपराध समाचार

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने लग्जरी कार से 18 पेटी शराब बरामद की है. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शराब बरामद की गई.

police recovered liquor
कार से शराब बरामद

By

Published : Apr 2, 2021, 9:14 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 10:22 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:आगामी पंचायती चुनाव के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थानों की पुलिस अवैध शराब तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसने में जुटी है. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर पार्क के पास चेकिंग के दौरान एक लग्जरी गाड़ी से शराब बरामद की.

कार से शराब बरामद

दरअसल चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध लग्जरी कार को देखकर कार रोकने का इशारा किया तो चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो करीब दो लाख रुपये की शराब बरामद हुई. पुलिस ने 18 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और कार जब्त कर ली है. साथ ही आरोपी की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें: महिला शराब तस्कर को कल्याणपुरी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, 150 क्वार्टर अवैध शराब बरामद

बरामद कार का नंबर कार एचआर 51 सीबी 0505 है, जिससे शराब बरामद हुई है. इस बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बादलपुर पर धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर सघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. फरार कार चालक की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Apr 2, 2021, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details