नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पुलिस कमिश्नर के आदेश के तहत अवैध रूप से खनन करने वालों के खिलाफ दबिश दिया. पुलिस को देखकर खनन माफिया फरार हो गए. वहीं पुलिस को मौके पर ट्रैक्टर और ट्राली रेत से भरी हुई मिली. जिसे पुलिस कब्जे में लेकर थाने लाई, साथ ही पुलिस फरार खनन माफियाओं की तलाश में जुट गई है.
ग्रेटर नोएडा में अवैध खनन माफियाओं पर पुलिस ने मारा छापा, दो माफिया फरार
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अवैध रूप से खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरु कर दी है, जिसके अंर्तगत पुलिस ने अवैध रुप से हो रहे खनन पर छापा मारा.
खनन माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई , दो ट्रैक्टर ट्राली बरामद
ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध खनन में प्रयुक्त रेत से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली व फावड़े बरामद किये है. पुलिस द्वारा अवैध खनन से सम्बन्धित दो ट्रैक्टर ट्राली व दो फावडे बरामद किये गये, वही खनन कार्य मे लिप्त अभियुक्त जयप्रकाश और महेश कुमार मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है. दोनो आरोपियो के खिलाफ धारा 379,411 आईपीसी व 4/21 खनन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
खनन माफियाओं की ट्रैक्टर ट्राली पकड़े जाने और आरोपियो के फरार होने के संबंध में ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना के थानाध्यक्ष वरुण पवार ने बताया कि फरार दोनों आरोपी थाना क्षेत्र के गढ़ी समस्तीपुर गांव के रहने वाले हैं और दोनों सगे भाई हैं. जिनकी तलाश की जा रही है और जल्दी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. वही ट्रैक्टर ट्राली को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सीज किया गया है.