नई दिल्ली/नोएडा:पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में छठ पूजा के त्यौहार को परंपरागत और सकुशल संपन्न कराने में जुटी पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर की पुलिस, अधिकारी गण अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बैठक करते हुए कोरोना के दृष्टिगत लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
छठ के पर्व को लेकर पुलिस ने थानों पर की बैठक छठ पूजा को लेकर पुलिस ने की बैठक
जनपद गौतम बुद्ध नगर में छठ पूजा के त्यौहार को परंपरागत एवं सकुशल रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर की पुलिस जुटी हुई है. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में इस आयोजन को सकुशल संपन्न कराने और वर्तमान में कोरोना के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय नागरिकों के साथ बैठक आयोजित करते हुए उन्हें जागरूक करने की कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है.
पुलिस का कहना है कि सभी नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें. पुलिस अधिकारियों के द्वारा छठ पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक करते हुए उनसे अपील की जा रहा है कि छठ पूजा के अवसर पर घर से बाहर निकलने पर मांस्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन सुनिश्चित करें. ताकि सभी नागरिक इस महत्वपूर्ण त्योहार के अवसर पर कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें.
पुलिस अधिकारियों के द्वारा छठ पूजा के आयोजन के संबंध में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से भी ग्राउंड स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. इस मौके पर आज थाना 24 और थाना 39 के पुलिस अधिकारियों के द्वारा अपने यहां बैठक आयोजित करते हुए नागरिकों को जागरूक करने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है.