नई दिल्ली/नोएडाःकोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुये राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में भी नाइट कर्फ्यू लागू है और संबंधित विभाग द्वारा मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. वहीं गौतमबुद्ध नगर पुलिस लगातार गश्त और चेकिंग कर रही है. बिना मास्क वालों के चालान काटे जा रहे हैं.
लोगों जागरूक करती नजर आई नोएडा पुलिस कोरोना गाइडलाइन को तोड़ने पर गाड़ियों को सीज किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार रात को नोएडा की सड़कों पर पुलिसकर्मी नजर आये. गाइडलाइन के संबंध में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया और कर्फ्यू पालन करने के नर्देश दिये गये.
यह भी पढ़ेंः-नोएडा: नाइट कर्फ्यू के बाद अलर्ट पर पुलिस प्रशासन, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव
बता दें कि कोविड 19 संक्रमण के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जनपद गौतमबुद्ध नगर में रात्रि कर्फ्यू का समय बदलकर रात्रि 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर दिया गया है. इसी संदर्भ में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में पीसीआर, माइक मोबाइल जीप, पैदल गश्त टीम व स्वयं पुलिस अधिकारियों के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
नाइट कर्फ्यू के संबंध में एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून व्यवस्था) लव कुमार ने बताया कि जिले के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस पहुंचकर लोगों को नाइट कर्फ्यू के संबंध में जानकारी देना शुरू कर दिया था. इसी के क्रम में बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 2063 व्यक्तियों के चालान काटे गये.
2,06,300 रुपये का जुर्माना वसूला गया. 1578 वाहनों के चालान काटे गये और 1,75,600 रुपये शमन शुल्क वसूला गया. साथ ही 8 वाहनों को सीज भी किया गया. 74 व्यक्तियों के विरुद्ध 188 आईपीसी के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 18 अभियोग पंजीकृत किये गये.