नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा:महिला और मासूम बच्चियों के प्रति बढ़ते अपराध और साइबर क्राइम को लेकर ग्रेटर नोएडा कन्या विद्यालय में पुलिस के आला अधिकारियों ने जागरूक किया. साथ ही महिला और बच्चियों के प्रति हो रहे अपराधों को लेकर भी पुलिस के आला अधिकारियों ने कन्या विद्यालय में मौजूद छात्रों को जागरूक किया.
वहीं छात्राओं से आह्वान किया कि किसी रास्ते या फिर अन्य जगहों पर अगर कोई मनचला या बदमाश उनके साथ कोई वारदात को अंजाम देता है, तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें. ताकि अपराधी के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जा सके. इसके साथ ही अपने साथ होने वाले अपराध के संबंध में घर वालो को भी जानकारी जरूर दें.
साइबर क्राइम को कंट्रोल करने के लिए जागरूकता अभियान
ग्रेटर नोएडा पुलिस के आला अधिकारिय बिलासपुर गांव में स्थित एचडी कन्या विद्यालय में छात्राओं और महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध और सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे साइबर क्राइम को कंट्रोल करने की जानकारी देने पहुंचे. जहां उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताएं कि कैसे छात्राओं के प्रति हो रहे अपराधों को कंट्रोल किया जा सकता है.