दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: महिला और मासूम बच्चियों के प्रति बढ़ते अपराध को लेकर किया गया जागरूक - कन्या विद्यालय में क्राइम के खिलाफ जागरूकता अभियान ग्रेटर नोएडा

पुलिस के आला अधिकारियों ने महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध और साइबर क्राइम को लेकर ग्रेटर नोएडा के कन्या विद्यालय में जागरूकता अभियान चलाया.

Police launched awareness campaign in Kanya Vidyalaya of Greater Noida
जागरूकता अभियान

By

Published : Feb 23, 2021, 1:01 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा:महिला और मासूम बच्चियों के प्रति बढ़ते अपराध और साइबर क्राइम को लेकर ग्रेटर नोएडा कन्या विद्यालय में पुलिस के आला अधिकारियों ने जागरूक किया. साथ ही महिला और बच्चियों के प्रति हो रहे अपराधों को लेकर भी पुलिस के आला अधिकारियों ने कन्या विद्यालय में मौजूद छात्रों को जागरूक किया.

बढ़ते अपराध को लेकर किया गया जागरूक

वहीं छात्राओं से आह्वान किया कि किसी रास्ते या फिर अन्य जगहों पर अगर कोई मनचला या बदमाश उनके साथ कोई वारदात को अंजाम देता है, तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें. ताकि अपराधी के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जा सके. इसके साथ ही अपने साथ होने वाले अपराध के संबंध में घर वालो को भी जानकारी जरूर दें.

साइबर क्राइम को कंट्रोल करने के लिए जागरूकता अभियान

ग्रेटर नोएडा पुलिस के आला अधिकारिय बिलासपुर गांव में स्थित एचडी कन्या विद्यालय में छात्राओं और महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध और सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे साइबर क्राइम को कंट्रोल करने की जानकारी देने पहुंचे. जहां उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताएं कि कैसे छात्राओं के प्रति हो रहे अपराधों को कंट्रोल किया जा सकता है.

ये भी पढे़ं:-नोएडा पुलिस ने लगाया महिला चौपाल जागरूकता अभियान

इसके साथ ही साइबर क्राइम से कैसे बचा जा सकता है, इसकी भी पुलिस के आला अधिकारियों ने छात्राओं को जानकारी दी. ताकि बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करने का काम किया जा सके और एक शांतिपूर्ण माहौल समाज में बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें':-नोएडा: पुलिस ने चलाया भिक्षावृत्ति रोकथाम पर जागरूकता अभियान

अधिकारियों का क्या है कहना

बच्चों को साइबर और उनके साथ होने वाले अपराध को लेकर जागरूक किए जाने के संबंध में पुलिस विभाग की डीसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी लगातार चलाए जाएंगे, ताकि मासूम बच्चों के बीच होने वाले अपराध को रोका जा सके. बच्चे इस कदर जागरूक हों कि अपने ऊपर हुए अपराध को छुपाए नहीं है. बल्कि परिवार के लोगों और पुलिस और लोगों को बताएं, तभी उनके साथ होने वाले अपराध पर अंकुश लगाया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details