नई दिल्ली/नोएडा:पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर जनपद में विभिन्न प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को सभी जोन में वाहनों के शीशों पर काली फिल्म, अनावश्यक रूप से नाम विशेष, स्टीकर आदि लगाकर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई. इस दौरान उन गाड़ियों को भी नहीं बख्शा गया, जिन गाड़ियों पर पुलिस के स्टीकर लगे हुए थे. पुलिस ने अभियान चलाकर 3,273 वाहनों की चेकिंग की गई, और 608 वाहनों का मौके पर चालान (police issued over 600 challan) कर 3 वाहनों को सीज किया गया.
कार्रवाई के दौरान नोएडा जोन के अंतर्गत 941 वाहनों को चेक करते हुए 205 वाहनों के चालान किए गए एवं 1 वाहन को सीज किया गया. वहीं सेंट्रल नोएडा जोन के अंतर्गत 1,451 वाहनों को चेक करते हुए 232 वाहनों के चालान किए गए एवं 1 वाहन को सीज किया गया. इसके अतिरिक्त, ग्रेटर नोएडा जोन के अंतर्गत 881 वाहनों को चेक करते हुए 171 वाहनों के चालान किए गए एवं 1 वाहन को सीज किया गया.