नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा में जासूसी के शक में पकड़े गए चीनी नागरिक के मामले को लेकर खुफिया एजेंसी ने नया खुलासा किया है. पुलिस द्वारा इस मामले में क्लब के मालिक रवि नटवर लाल ठक्कर और उसके साथियों की तलाश में जुटी हुई है. साथ ही इकोटेक वन थाना पुलिस द्वारा जेल में बंद चाइनीज नागरिक को रिमांड पर लेकर भारी मात्रा में अवैध बियर बरामद किया गया है.
12 जून को थाना बीटा-टू पुलिस द्वारा अभियुक्त चाइनीज नागरिक को वीजा एक्सपायर होने पर भी भारत में रहने पर व उसकी भारतीय महिला मित्र को शरण देने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में थाना beta-टू और ईकोटेक वन पुलिस द्वारा मामले में जांच करते हुए क्लब के मालिक रवि नटवरलाल ठक्कर और उसके साथियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस के पास बताया जा रहा है कि काफी अहम सुराग हाथ लगे हैं.
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय का कहना है कि जांच में सामने आया है कि क्लब के रजिस्ट्रेशन के लिए दो हजार अट्ठारह में आवेदन दिया गया था, पर आज तक रजिस्टर्ड नहीं हुआ है. कई अन्य प्रकरण भी संज्ञान में आए हैं जिसे ध्यान में रखते हुए क्लब मालिक सहित अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.