दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

घुसपैठिए चाइनीज मामले में पुलिस कर रही रवि नटवरलाल की तलाश - Search for Ravi Natwarlal

गौतमबुद्ध नगर में जासूसी के शक में पकड़े गए चीनी नागरिक के मामले को लेकर खुफिया एजेंसी ने नया खुलासा किया है. 11 जून को नेपाल बार्डर पर बिहार के सीतामढ़ी क्षेत्र में एसएसबी ने दो चीनी नागरिकों को पकड़ा था.

तलाश में जुटी पुलिस
तलाश में जुटी पुलिस

By

Published : Jun 24, 2022, 7:19 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा में जासूसी के शक में पकड़े गए चीनी नागरिक के मामले को लेकर खुफिया एजेंसी ने नया खुलासा किया है. पुलिस द्वारा इस मामले में क्लब के मालिक रवि नटवर लाल ठक्कर और उसके साथियों की तलाश में जुटी हुई है. साथ ही इकोटेक वन थाना पुलिस द्वारा जेल में बंद चाइनीज नागरिक को रिमांड पर लेकर भारी मात्रा में अवैध बियर बरामद किया गया है.


12 जून को थाना बीटा-टू पुलिस द्वारा अभियुक्त चाइनीज नागरिक को वीजा एक्सपायर होने पर भी भारत में रहने पर व उसकी भारतीय महिला मित्र को शरण देने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में थाना beta-टू और ईकोटेक वन पुलिस द्वारा मामले में जांच करते हुए क्लब के मालिक रवि नटवरलाल ठक्कर और उसके साथियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस के पास बताया जा रहा है कि काफी अहम सुराग हाथ लगे हैं.

नोएडा पुलिस

एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय का कहना है कि जांच में सामने आया है कि क्लब के रजिस्ट्रेशन के लिए दो हजार अट्ठारह में आवेदन दिया गया था, पर आज तक रजिस्टर्ड नहीं हुआ है. कई अन्य प्रकरण भी संज्ञान में आए हैं जिसे ध्यान में रखते हुए क्लब मालिक सहित अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.


उन्होंने कहा कि गेस्ट हाउस से लेकर अन्य मामलों पर गंभीरता से जांच की जा रही है. रवि नटवरलाल ठक्कर और उसके साथियों की गिरफ्तारी के बाद अन्य राज खुलकर सामने आने की पूरी उम्मीद है. जो क्लब बना हुआ था पूछताछ के दौरान चीनी नागरिकों ने बताया कि उनके आदमी आकर रुकते थे. क्लब की बिल्डिंग के मालिक को कागजात के साथ तलब किया था पर क्लब मालिक रवि अभी फरार चल रहा है.

इसे भी पढे़ं:ग्रेटर नोएडा में तीन फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details