नई दिल्ली/ नोएडा: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आईजी रेंज मेरठ ने मेट्रो स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. चेकिंग अभियान नोएडा के सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन से शुरू किया गया. इस अभियान में एसएसपी गौतमबुद्ध नगर, डॉग स्क्वायड, इंटेलिजेंस ब्यूरो, CISF और दूसरी एजेंसी मौजूद रही. मेट्रो और मेट्रो स्टेशन के अंदर भी डॉग स्क्वायड और इंटेलिजेंस की टीमों ने जांच की.
नोएडा: स्वतंत्रता दिवस से पहले मेट्रो में IG रेंज का औचक निरीक्षण - Noida
चेकिंग अभियान में एसएसपी गौतमबुद्ध नगर, डॉग स्क्वायड, इंटेलिजेंस ब्यूरो, CISF और अन्य एजेंसी मौजूद रही. मेट्रो और मेट्रो स्टेशन के अंदर भी डॉग स्क्वायड और इंटेलिजेंस की टीमों ने जांच की.
सड़कों पर भी चलाया गया अभियान
आईजी रेंज मेरठ आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस की तरफ से औचक निरीक्षण किया गया है. मेट्रो, बस, रेलवे स्टेशन और मुख्य सड़कों पर सुरक्षा को ध्यान में रखकर स्पेशल टीम, डॉग स्क्वाड, BDS स्क्वाड, इंटेलिजेंस, पुलिसकर्मी और CISF के साथ मेट्रो में चेकिंग अभियान किया जा रहा है.
बता दें अभियान के दौरान CISF, पुलिस और इंटेलिजेंस की टीमों ने मेट्रो में यात्रियों के बैग की तलाशी ली और डॉग स्क्वायड ने मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.