नई दिल्ली/नोएडा: मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में अभियान चलाया गया है. इसके तहत नोएडा के थाना फेज टू पुलिस ने सेक्टर 80 के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है. बता दें कि चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को देख कर पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया. इसके बाद युवक की और उसके सामान की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से एक किलो चरस बरामद हुई. इसकी बाजार में कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गौतमबुद्ध नगर: नोएडा फेस टू पुलिस ने बरामद की एक लाख की चरस, आरोपी गिरफ्तार - oida phase two
मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में अभियान चलाया गया है. इसके तहत नोएडा के थाना फेज टू पुलिस ने सेक्टर 80 के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है.
एक लाख की चरस बरामद
प्रभारी निरीक्षक ने दी जानकारी
अवैध चरस के साथ गिरफ्तार युवक के संबंध में थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला है. इसके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. साथ ही यह कहां से चरस लाता है और कहां-कहां बेचने का काम करता है. इसकी भी जानकारी की जा रही है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया गया है.