नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के चर्चित गौरव चंदेल हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ सुराग लगा है. पुलिस ने गौरव चंदेल की गाड़ी गाजियाबाद के मसूरी इलाके से बरामद की है.
पुलिस के हाथ लगा सुराग, गाजियाबाद में मिली गौरव चंदेल की कार - SP Countryside Neeraj Kumar
गौरव चंदेल हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ सुराग लग चुका है. पुलिस ने गौरव चंदेल की गाड़ी गाजियाबाद के मसूरी इलाके से बरामद की है. गाड़ी बिना नंबर प्लेट के पाई गई.
बिना नंबर प्लेट के मिली गाड़ी
एसपी देहात नीरज कुमार ने बताया कि मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर से रात को 11:00 बजे सूचना मिली. सूचना में बताया गया कि कुछ लोग इस गाड़ी को छोड़कर गए हैं. गाड़ी पर एक स्टीकर लगा था. जिसके माध्यम से यह पता चला कि गाड़ी गौरव चंदेल की है. गाड़ी पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी.
मामले की सूचना नोएडा पुलिस को दे दी गई है. नोएडा पुलिस इसमें फॉरेंसिक एविडेंस कलेक्ट कर रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गाड़ी वहां कैसे पहुंची? गाड़ी का इतने दिनों बाद गाजियाबाद में यों मिलना कई सवाल खड़े करता है. ऐसा लगता है कि हत्यारे पुलिस को गुमराह करना चाहते हैं.