नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:मंगलवार को ग्रेटर नोएडा की ईकोटेक पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस पर दो संदिग्धों ने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई वहीं दूसरा मौके पर फरार हो गया.
फरार हुआ दूसरा बदमाश
नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:मंगलवार को ग्रेटर नोएडा की ईकोटेक पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस पर दो संदिग्धों ने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई वहीं दूसरा मौके पर फरार हो गया.
फरार हुआ दूसरा बदमाश
जब पुलिस चेकिंग कर रही थी तब उन्हे सूचना मिली कि एक बिना नंबर की बाइक पर दो युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे. पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को देखा और उन्हें रुकने का इशारा किया, तो युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश को गोली लगी. वही अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश फरार हो गया. घायल बदमास के पास से लूटा हुआ मोबाइल, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है. वही फरार बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. गिरफ्तार बदमास की पहचान आशू उर्फ ऐतराम के रूप में की गई है.
पहले से दर्ज 8 मामले
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश्चंद्र का कहना है कि पकड़ा गया बदमाश काफी शातिर किस्म का है. इसके ऊपर करीब 8 मुकदमे पहले से दर्ज है. इसके पास से ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र से लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ है. इसके फरार साथी की तलाश की जा रही है.