दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: जांच के लिए पहुंची पुलिस से बदमाशों की हुई मुठभेड़, एक घायल - पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़

ग्रेटर नोएडा में संदिग्ध बदमाशों के होने की सूचना पर जांच के लिए पहुंची पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. डीसीपी सेंट्रल हरीश चंद्र ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान अनिल दुजाना व बिल्लू दुजाना गैंग का सक्रिय सदस्य कपिल के रूप में हुई है.

police encounter with crook in greater noida
पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़

By

Published : Aug 7, 2020, 10:33 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के रोजा फाटक के पास संदिग्ध बदमाशों के होने की सूचना पर जांच के लिए पहुंची पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गोली लग गई. वहीं उसका साथी मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में सफल रहा.

पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़

पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पकड़े गए बदमाश की पहचान अनिल दुजाना व बिल्लू दुजाना गैंग का सक्रिय सदस्य कपिल के रूप में हुई. कपिल के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है.

डीसीपी सेंट्रल का कहना

डीसीपी सेंट्रल हरीश चंद्र ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान अनिल दुजाना व बिल्लू दुजाना गैंग का सक्रिय सदस्य कपिल के रूप में हुई है. पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है. इसके उपर जिले के कई थानो में पहले से ही रंगदारी, हत्या, लूट सहित दर्जन भर से ज्यादा मामले दर्ज हैं. कपिल गाजियाबाद के मदन स्वीट से रंगदारी मांगने के मामले में वांछित चल रहा था. आरोपी बदमाश के पास पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किया है. इसके साथी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details