नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कार लूट कर भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच हुई एनकाउंटर में एक नामी बदमाश को गोली लगी है. पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है. जबकि बदमाश के दो साथी मौका पाकर वहां से फरार हो गए हैं.
एनकाउंटर की जानकारी देते हुए SSP वैभव कृष्ण
पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए बदमाश का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. पकड़े गए बदमाश का नाम पुष्पेंद्र उर्फ शेरा है. पकड़े गए बदमाश के दोनों साथियों को सर्च ऑपरेशन चलाकर तलाश की जा रही है. नोएडा के फेस 3 थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को गिरफ्तार किया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
नोएडा के फेस 3 थाना क्षेत्र से कार लूटकर भाग रहे बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस की गोली लगने से पुष्पेंद्र उर्फ शेरा नाम का बदमाश घायल हो गया है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए बदमाश पर हत्या और लूट के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए पुष्पेंदर के 2 साथी, पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है.
पुलिस कर रही है तलाश
पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए बदमाश के क्रिमनल इतिहास की जानकारी की जा रही है. साथ ही घायल बदमाश से पूछताछ की जा रही है कि फरार हुए दोनों बदमाश कहां के रहने वाले हैं और किस-किस वारदात को अंजाम दे चुके हैं.
वहीं प्राथमिक उपचार करने वाले डॉक्टर ने बताया कि बदमाश को गोली पैर में लगी है उसका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है और वो खतरे से बाहर है.