दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पुलिस मुठभेड़ में घायल दो बदमाश, तीन गिरफ्तार - नोएडा सेक्टर 24 पुलिस गिरफ्तार

बीती रात नोएडा थाना सेक्टर 24 की पुलिस टीम पर सेक्टर 11 के पास नाइट कर्फ्यू की चेकिंग के दौरान फायरिंग की घटना सामने आई है. पुलिस की जवाबी फायरिंग में कारसवार दो बदमाश ढेर हो गए, वहीं एक बदमाश को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया.

noida sector 24 police encounter
नोएडा सेक्टर 24 पुलिस मुठभेड़

By

Published : Jun 15, 2021, 2:16 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 7:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के अंतर्गत चौकी हरिदर्शन के पास पुलिस और वाहन चोरी करने वाले गैंग के बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड के दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने के से घायल हो गए. वहीं एक अन्य बदमाश को पुलिस ने कोंबिंग के दौरान गिरफ्तार किया.

पुलिस पर फायरिंग

दरसल नोएडा थाना सेक्टर 24 पुलिस टीम सेक्टर 11 के पास नाइट कर्फ्यू चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस टीम ने काली रंग की एक संदिग्ध कार को आते देखा, पुलिस ने कार को देख उसे रुकने का इशारा किया, जिसपर कार में सवार तीन बदनाशों ने कार को तेज रफ्तार से भागाते हुए पुलिस पर फायर कर दिया. कार सवार की तरफ से फायर किए जाने पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगने से घायल होकर गिर पड़े, वहीं तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया.

नोएडा सेक्टर 24 पुलिस मुठभेड़

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस को निष्क्रिय करने वाला मास्क तैयार

जवाबी कार्रवाई में बदमाश ढेर

पुलिस मुठभेड में पकड़े गए दो बदमाश की पहचान जाहिद और राशिद के नास से हुई है, दोनों बदमाश मेरठ के निवासी बताए जा रहे है, वहीं इन बदमाशों के तीसरा साथी को पुलिस टीम ने कोंबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान फिरोज के नाम से हुई है. पुलिस ने जांच में बदमाशों के कब्जे से बिना नम्बर प्लेट की एक कार, एक टाटा ऐस गाडी, मास्टर चाबी, दो तमंचे 315 बोर और कारतूस बरामद किए है.

शातिर किस्म के वाहन चोर
पुलिस मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दोनो बदमाश शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जिनके विरूद्ध दर्जनों मुकदमे पंजीकृत हैं. घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है. वहीं फिलहाल बदमाशों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी का पता किया जा रहा है साथ ही मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच की जा रही है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details