नई दिल्ली/नोएडा: केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए लाए गए बिल के विरोध में नोएडा के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 19 सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक हुई.
किसान बिल के खिलाफ प्रोटेस्ट करते AAP कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसान बिल की प्रतियां भी जलाईं, जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.
'पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं को उठा लिया है'
आम आदमी पार्टी के महासचिव संजीव निगम ने बताया कि किसान बिल के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन पुलिस ने हमारे कुछ कार्यकर्ताओं को उठा लिया है. संवैधानिक तरीके से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रोटेस्ट कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. इस लोकतंत्र में आम आदमी अपनी आवाज उठा नहीं सकता है. शांतिपूर्ण ढंग से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने जिला अध्यक्ष समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.
नोएडा के सेक्टर 20 थाने की पुलिस ने आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन, महानगर अध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत रावत और दादरी प्रभारी हरदीप भाटी को हिरासत में लिया है.