दिल्ली

delhi

By

Published : Jun 27, 2020, 11:02 AM IST

Updated : Jun 27, 2020, 11:39 AM IST

ETV Bharat / city

नोएडा: कोरोना महामारी को लेकर धारा 144 के तहत 1809 वाहन किए गए चेक

गौतमबुद्ध नगर जिले में 200 चेकिंग प्वाइंट पर 24 घंटे बैरियर लगाकर भारी संख्या में पुलिस वाहनों को चेक कर रही है. इस चेकिंग के तहत पुलिस ने 1809 वाहनों को चेक किया. वहीं इस दौरान 611 वाहनों का चालान काटा गया और 5 वाहनों को सीज किया गया है. चेकिंग अभियान के बारे में पुलिस का कहना है कि कोविड-19 महामारी को लेकर यह चेकिंग अभियान आने वाले समय में भी चलता रहेगा.

Police conduct checking operation under Section 144 to prevent corona infection in Noida
पुलिस चेकिंग अभियान नोएडा पुलिस कोरोना महामारी कोरोना वायरस नोएडा कोरोना अपडेट

नई दिल्ली/नोएडा:कोविड-19 महामारी और धारा 144 को ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना के बढ़ रहे मरीजों की संख्या पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन जिले के 200 चेकिंग पॉइंट्स पर 24 घंटे भारी संख्या में पुलिस बल लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

वाहनों को 200 जगहों पर चेक किया गया

जिले के अंदर उन्हीं वाहनों को आने की इजाजत दी जा रही है जो ई-पास या प्रशासन द्वारा दिए गए अनुमति पत्र प्राप्त हैं. बेवजह जिले के अंदर आने वाले लोगों को वापस भेजा जा रहा है. इस चेकिंग अभियान के तहत 1800 से ज्यादा वाहनों को चेक किया गया और नियमों को तोड़ने वाले लोगों से 44 हजार रुपये से ज्यादा शमन शुल्क वसूला गया है.


वाहनों को 200 जगहों पर चेक किया गया

गौतमबुद्ध नगर जिले में 200 चेकिंग प्वाइंट पर 24 घंटे बैरियर लगाकर भारी संख्या में पुलिस वाहनों को चेक कर रही है. इस चेकिंग के तहत पुलिस ने 1809 वाहनों को चेक किया. वहीं इस दौरान 611 वाहनों का चालान काटा गया और 5 वाहनों को सीज किया गया है.

इसके साथ ही नियम तोड़ने वालों से 44 हजार 900 रुपये शमन शुल्क भी वसूला गया. वहीं 144 सीआरपीसी के उल्लंघन में धारा 188 के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया और 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.



'चलता रहेगा चेकिंग अभियान'

चेकिंग अभियान के बारे में पुलिस का कहना है कि कोविड-19 महामारी को लेकर यह चेकिंग अभियान आने वाले समय में भी चलता रहेगा. किसी के द्वारा अगर नियम का उल्लंघन किया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस विभाग हर हाल में लोगों को कोरोना से बचाने का पूरा प्रयास करता रहेगा.

Last Updated : Jun 27, 2020, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details