नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी को लेकर दिल्ली सरकार ने एक बार फिर सख्त निर्णय लेते हुए 1 सप्ताह के लिए लॉकडाउन की प्रक्रिया को बढ़ा दिया है. वहीं, आज से पहली बार 3 दिन का गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगाया. इस दौरान नोएडा के सभी बॉर्डर के साथ ही डीएनडी बॉर्डर पर पुलिस हर उस वाहन को चेक करने में लगी हुई है, जो जिले में प्रवेश कर रही हैं. इस दौरान यह भी देखा गया कि भारी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:-गाजियाबाद में 10 मई तक मॉल, रेस्तरां, जिम बंद
बसों से पलायन करते दिखे लोग
गौतमबुद्धनगर में शुक्रवार रात 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 7 बजे तक, 3 दिन का लॉकडाउन लगाया है. पुलिस सघन रूप से बॉर्डर पर चेकिंग अभियान करने में लगी हुई है. जिले के अंदर आने वाले वाहनों में बैठे लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही वह किस उद्देश्य से आ रहे हैं, यह भी जानकारी करने में लगी है. गाड़ियों में निर्धारित व्यक्तियों से अधिक लोग बैठकर सफर कर रहे हैं, तो उन्हें पुलिस हिदायत देने का भी काम कर रही है.
यह भी पढ़ें:-दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन, केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी