दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

SSP ने बेरिकेटिंग लगवाकर चलाया चेकिंग अभियान, धड़ाधड़ काटे चालान

नोएडा पुलिस ने एसएसपी वैभव कृष्ण के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया. अभियान शाम 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक चला. इस अभियान में कई थानों के इंजार्ज और पुलिसकर्मी लगाए गए थे. इस दौरान खास ध्यान दो पहिया वाहनों पर दिया गया. पुलिस ने इस दौरान दोषी पाए जाने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों का चालान भी काटा गया.

नोएडा में चला चेकिंग अभियान

By

Published : Mar 5, 2019, 10:52 AM IST


नई दिल्ली/नोएडा: एसएससी वैभव कृष्ण ने आज पूरे जिले में बेरिकेटिंग कर राज्यों और जनपदों से लगी सभी सीमाओं को सील कर हर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग का आदेश दिया.

ssp के नेतृत्व में चला चेकिंग अभियान

चेकिंग के दौरान खास तौर पर दो पहिया वाहनों पर केंद्रित किया गया. नोएडा पुलिस के इस अभियान को ऑपरेशन घेरा बंदी नाम दिया गया. इस अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया और आवश्यक कार्रवाई की गई.च

दोषी पाए जाने पर काटा चालान
चेकिंग अभियान शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक चला. सभी चेकिंग पॉइंट पर पुलिसकर्मियों के साथी थाना इंचार्ज को भी तैनात किया गया था. इस दौरान सैकड़ों वाहनों की जांच की गई. दोषी पाए जाने पर या तो चालान काटी गई या फिर गाड़ी के पेपर नहीं होने पर वाहनों को सीज किया गया.

आगे भी जारी रहेगा ये अभियान
इस अभियान में पूरे जिले में 65 दोपहिया वाहन सीज किए गए. 10 चार वाहन सीज किए गए और कुल 292 लोगों के चालान काटे गए. एसएसपी का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details