दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़े दो शातिर लुटेरे - Police caught two vicious robbers

नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर लुटेरों को सेक्टर 21/25 चौराहे से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की स्कूटी और लूट के मोबाइल बरामद किए हैं.

चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़े दो शातिर लूटेरे, etv bharat

By

Published : Sep 12, 2019, 11:17 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने इलाके के 21/25 चौराहे के पास से दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने चोरी की स्कूटी और लूट के मोबाइल बरामद किए हैं.

नोएडा पुलिस ने चेंकिग के दौरान पकड़े लुटेरे

चेकिंग के दौरान पकडे़ गए आरोपी
नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उनके पास से चोरी की स्कूटी मिली. साथ ही दोनों ही व्यक्तियों से जब पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो उनकी निशानदेही पर एक लूट का मोबाइल भी बरामद हुआ. पकड़े गए आरोपियों में दिल्ली निवासी अरविंद और नोएडा के सेक्टर 16 झुग्गी निवासी योगेश कुमार हैं.

शातिर किस्म के लूटेरे हैं आरोपी
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे और चोर हैं. इनकी गिरफ्तारी से इलाके में हो रही वारदातों पर काफी अंकुश लगेगा. थाना सेक्टर 20 पुलिस ने जिन दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है वह एनसीआर इलाके में चेन और मोबाइल स्नेचिंग का काम कर रहे थे इनके द्वारा अब तक कई वारदातों को अंजाम दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details