दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कार चोरी कर बेचते थे पार्ट्स, पुलिस ने ऐसे किया गैंग का खुलासा - नोएडा में वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने के बाद दिल्ली में काटकर पार्ट्स बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट के पास से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

noida crime news
नोएडा में वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

By

Published : Feb 4, 2022, 3:16 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 पुलिस ने कार चोर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों की निशानदेही पर दिल्ली के रनहौला थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एक गोदाम से कार समेत कटी हुई गाड़ियों के पार्टस बरामद की गई है. साथ ही पुलिस ने दो लाख 80 हजार रुपये की नकदी बरामद की है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान यासीन , नजरूल हसन उर्फ समीर, लाल बहादुर, हरदीप सिंह ओबरॉय के रूप में हुई है. गैंग का मुख्य सरगना दुष्यन्त चौहान समेत आस मोहम्मद और संजय फरार हैं. फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है.

ये शातिर किस्म के चार पहिया वाहन चोर है. ये गौतम बुद्ध नगर के आस-पास के थाना क्षेत्रों में कार को निशाना बनाकर चोरी करते थे. गैंग का मुख्य सरगना दुष्यन्त चौहान, बरौला थाना सेक्टर-49 का रहने वाला है. वह चार पहिया वाहन चोरी में जेल भी जा चुका है. दुष्यन्त डेल्टा-1 ए-138 में किराये के मकान में रहकर अपने साथी समीर उर्फ नजरूल के साथ मिलकर चार पहिया वाहन की चोरी करता था. ये चोर नोएडा और ग्रेटर नोएडा से अब तक 50 से ज्यादा कार चोरी कर चुके हैं. आरोपी पुलिस से बचने के लिए चोरी की कार को क्रेन की मदद से ले जाते थे.

नोएडा में वाहन चोर गैंग के आरोपी गिरफ्तार

आरोपी समीर ने पूछताछ में बताया कि मैं अपने साथी दुष्यन्त के साथ मिलकर उनकी कार से नोएडा क्षेत्र में कारों की चोरी करते हैं. उसके बाद चोरी की कार को नोएडा के सेक्टर-122 में एक गैराज में खड़ी कर देते थे. कार गैराज में आते ही गैराज में रहने वाला यासीन मोहम्मद दिल्ली निवासी हरदीप ओबरॉय को फोन कर देता था. सूचना मिलते ही हरदीप अपने एक और साथी दिल्ली निवासी संजय को भी इसकी जानकारी दे देता था. इसके बाद दोनों मिलकर चोरी की कार की एक फर्जी पेपर तैयार करते थे.

ये भी पढ़ें :नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार

आरसी में कार को 15 साल पुरानी होना दिखाया जाता था. नंबर प्लेट भी नए नंबर के साथ बदल दी जाती थी. इसके बाद हरदीप दिल्ली से ही अपने एक सहयोगी लाल बहादुर को कार की आरसी, नंबर पलेट लेकर नोएडा भेज देता था. लाल बहादुर कार को दिल्ली में नजफगढ़ स्थित एक गोदाम पर पहुंचा देता था. यहां पर कार के सभी पार्ट्स अलग-अलग कार उन्हें दिल्ली के बाजारों में 25 हजार रुपये बेच दिया जाता था.

इसे भी पढ़ें :दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, जांच जारी

डीसीपी ग्रेटर नोएडा अमित कुमार ने बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस ने आरोपी समीर, यासीन व लाल बहादुर उर्फ पवन की निशादेही पर गोदाम रनहौला नजफगढ में छापा मारकर गोदाम से हरदीप ओबरॉय को दो लाख 80 हजार नकद व कार के कटे हुए पार्टस सहित गिरफ्तार किया गया है. आस मौहम्मद उर्फ मुल्ला जी, दुष्यन्त चौहान और संजय निवासी दिल्ली तीनों अभी फरार हैं. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.

गाड़ियों के पार्ट्स

इससे पहले ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चोर गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जबकि गैंग के सरगना सहित पांच आरोपी फरार हैं. पुलिस उसकी तलाश करने में लगी हुई है. आरोपियों की पहचान समीर और नबाब उर्फ बबलू के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details