दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: स्‍पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्‍स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा - नोएडा वेव मॉल के स्पा सेंटर पर छापेमारी

नोएडा में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है. यह स्पा सेंटर सेक्टर-18 स्थित वेव मॉल चल रहा था. पुलिस को पिछले काफी समय से यहां पर गलत काम होने की शिकायतें मिल रही थीं. पुलिस टीम ने बुधवार रात स्पा सेंटर पर छापेमारी की.

Police bust sex racket in Wave mall in Noida Sector 18
सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़

By

Published : Feb 4, 2021, 10:16 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने सेक्टर-18 स्थित वेव मॉल के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने स्पा सेंटर से युवक-युवतियों को पकड़ा है. इनमें स्पा संचालक सहित छह युवक भी शामिल हैं. पुलिस ने स्पा सेंटर से तमाम आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं.

डीसीपी पुलिस कमिश्नरेट, जीबी नगर ने बताया कि पुलिस को काफी समय से वेश्यावृत्ति की शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद हमने छापेमारी की. लड़कियों को रिहैबिलिटेशन सेंटर में भेजा जाएगा, जबकि ग्राहकों और स्पा मालिकों पर PITA के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:-वजीराबाद पुस्ता रोड पर स्ट्रीट लाइट लगना शुरू, आपराधिक वारदातों पर लगेगी लगाम

दरअसल, नोएडा पुलिस को पिछले काफी समय से सेक्टर-18 स्थित वेब मॉल में आनंदा स्पा सेंटर में गलत काम होने की शिकायतें मिल रही थीं. शिकायतों के आधार पर एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने बुधवार रात स्पा सेंटर पर छापेमारी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details