नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने सेक्टर-18 स्थित वेव मॉल के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने स्पा सेंटर से युवक-युवतियों को पकड़ा है. इनमें स्पा संचालक सहित छह युवक भी शामिल हैं. पुलिस ने स्पा सेंटर से तमाम आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं.
डीसीपी पुलिस कमिश्नरेट, जीबी नगर ने बताया कि पुलिस को काफी समय से वेश्यावृत्ति की शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद हमने छापेमारी की. लड़कियों को रिहैबिलिटेशन सेंटर में भेजा जाएगा, जबकि ग्राहकों और स्पा मालिकों पर PITA के तहत कार्रवाई की जाएगी.