नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा ऑटो लूट का झूठा मुकदमा पंजीकृत कराने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है. कब्जे से ऑटो बरामद किया गया है. अभियुक्त का नाम विनोद कुमार है. छतरपुर दिल्ली का रहने वाला है. अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ऑटो रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 16HT 1352 बरामद किया गया है.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि 28 फरवरी को पीड़ित विनोद कुमार द्वारा अपने ऑटो रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 16HT 1352 की किस्त जमा न कर पाने के कारण आर्थिक लाभ के लिये ऑटो लूट का फर्जी मुकदमा पंजीकृत कराया गया था, जिसमें अभियुक्त को ऑटो के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
लोन से बचने के लिए रच दी लूट की वारदात, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Additional DCP Greater Noida
ग्रेटर नोएडा के थाना beta-2 क्षेत्र में पुलिस को ऑटो लूटने की जानकारी मिली. जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि कुछ लोगों द्वारा बंधक बनाकर ऑटो लूट कर फरार हो गए. पुलिस पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी