नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:थाना बादलपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से असलहा, नकदी के साथ ही भारी मात्रा में सामान बरामद किया है. पुलिस इनके अपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.
शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान बरामद - अपराधिक इतिहास
बादलपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में सामान बरामद किया है.
आरोपियों ने पूछताछ में एनसीआर क्षेत्र के थाना बादलपुर, बिसरख, सूरजपुर में की गई चोरी और नकबजनी घटनाओं को स्वीकार किया है. पकड़े गए आरोपियों का एक साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने दर्जनों चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. इनके और भी अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. वहीं गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त द्वारा 25 हजार रुपये इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है.