दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में दो वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 20 मोटरसाइकिल बरामद

नोएडा सेक्टर-24 थाना की पुलिस (Noida Police) ने गुरुवार को गश्त के दौरान दो वाहन चोरों (vehicle thieves) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी की 20 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सलमान और सुमित के रूप में की गई है.

noida crime news
वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Jan 15, 2022, 2:23 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा सेक्टर-24 थाना की पुलिस ने गुरुवार को गश्त के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी की 20 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सलमान और सुमित के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली-एनसीआर के रहने वाले हैं. वहीं दो आरपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही हैं.

पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी दस साल से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और अब तक 100 से अधिक मोटरसाइकिल एनसीआर क्षेत्र में चोरी कर चुके हैं. ये चोरी के वाहनों को अपने अन्य साथियों को बेचते हैं, जो दूसरे जगहों में काम करते हैं.

नोएडा में वाहन चोर गैंग का खुलासा

ये भी पढ़ें :महिला की संदिग्ध हालात में मौत से नाराज परिजनों ने किया प्रदर्शन

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के हैं. उन्होंने पूछताछ में बताया कि वह दो पहिया वाहन को ही अपना निशाना बनाते हैं. वाहन चोरी करने के बाद आरोपी संजय अरोड़ा हरियाणा निवासी को बेचते हैं, जो गाड़ियों के नंबर प्लेट, इंजन और चेचिस नंबर बदलकर अलग-अलग राज्यों में बेचते हैं. यह गैंग 2012 से एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय है. इस गैंग में इनके अलावा इसका साथी पिंटू और संजय अरोड़ा है, जो अभी फरार हैं. उसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details