दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: पांच लाख के अवैध गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - illegal hemp in noida

नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस और एंटी थेफ्ट टीम ने दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया हैं. इनके कब्जे से 42 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रूपये है.

police arrested two hemp smugglers in noida
गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 17, 2021, 10:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गैर प्रांतों से अवैध रूप से गाजा लाकर एनसीआर में अवैध रूप से बेचने का कारोबार करने वाले दो शातिर गांजा तस्करों को नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस और एंटी थेफ्ट टीम ने गिरफ्तार किया हैं. यह तस्कर रेड लाइट के पास से मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है.

पांच लाख के अवैध गांजे के साथ दो गिरफ्तार

42 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ
पकडे़ गये गांजा तस्करों की पहचान सूरजपाल और चंद्रवीर के रूप में हुई है. जो टप्पल जिला अलीगढ़ के रहने वाले है. पुलिस ने इन्हें नोएडा सेक्टर 57 रेडलाइट के पास से गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 42 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रूपये है.

ये भी पढ़ें:-गोयला गांव में पकड़ा गया गांजा तस्कर, 1 किलो 374 ग्राम गांजा बरामद

सेक्टर 24 के थानाध्यक्ष का कहना
अवैध गांजे के साथ दो तस्करों की गिरफ्तारी के संबंध में नोेडा सेक्टर 24 के थानाध्यक्ष प्रभात कुमार दीक्षित ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के गांजा तस्कर हैं. इनकी तरफ से बाहर से भारी मात्रा में गांजा लाया जाता है और यहां पर छोटे लेवल पर गांजा बेचने वालों को सप्लाई किया जाता है.

ये भी पढ़ें:-गांजा तस्कर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 525 किलो गांजा बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details