नई दिल्ली/नोएडा: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोएडा की थाना सेक्टर 20 पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 और सेक्टर 9 के पास से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 2 किलो 200 ग्राम गांजा भी बरामद किया है. दोनों ही आरोपी गांजे की पुड़िया बना कर झुग्गियों में बेचने का काम करते थे. पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया है.
नोएडा पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार
नोएडा की थाना सेक्टर 20 पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 और सेक्टर 9 के पास से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 2 किलो 200 ग्राम गांजा भी बरामद किया है.
दो गांजा तस्कर गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
अवैध गांजे के साथ पकड़े गए आरोपियों के संबंध में थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के गांजा तस्कर हैं. यह इस धंधे में कब से लगे हुए हैं और कहां से गाजा लाते हैं और कहां-कहां सप्लाई करते हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही दोनों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जिले के अन्य थानों से की जा रही है.