दिल्ली

delhi

नोएडा : पुलिस के हाथ लगे दो शातिर जुआरी

By

Published : Mar 11, 2021, 4:07 PM IST

नोएडा पुलिस ने दो शातिर जुआरियों को गिरफ्तार किया है. दोनों सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते थे. इसके पास से पुलिस ने 1700 रुपये नकद, 52 ताश के पत्ते व एक अवैध चाकू बरामद किए हैं.

police arrested two gambler in noida
पुलिस के हाथ चढ़ा दो शातिर जुआरी

नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर- 58 पुलिस ने दो ऐसे शातिर जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जो सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते थे. पुलिस ने मौके पर छापा मारकर इन्हें पकड़ा है. उसके पास से पुलिस ने नकदी, ताश के पत्ते और चाकू बरामद किए हैं. ये काफी समय से सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते थे. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर की है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.

पुलिस के हाथ चढ़ा दो शातिर जुआरी

ये भी पढ़ें:नोएडा: 'डोर-टू-डोर रजिस्ट्री' कार्यक्रम, जिले में पहली बार मिलेगी सुविधा

शातिर जुआरी आए पुलिस के हाथ
नोएडा थाना सेक्टर-58 पुलिस ने दो जुआरियों अवैध तरीके से जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अभियुक्त की पहचान आरिफ पुत्र अलाउद्दीन, निवासी गाजियाबाद और गोपाल पुत्र विकाश यादव निवासी गाजियाबाद के रुप में हुई है. दोनों को नोएडा सैक्टर-62 से गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से 1700 रुपये नकद, 52 ताश के पत्ते व एक अवैध चाकू बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें : नोएडा: डिप्टी ACP बने राकेश कुमार सिंह, जानिए अनुभव

एसीपी द्वितीय नोएडा जोन रजनीश वर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के जुआरी हैं. इसके खिलाफ पहले भी शिकायत आई थी, पर जब पुलिस जाती थी तो ये मौके से फरार हो जाते थे. दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा-13 जुआ एक्ट और धारा-25/4 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details