दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार, नकदी सहित कई सामान बरामद

नोएडा में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, जहां चोरी लूटपाट जैसी घटनाएं अब आम हो गई हैं, लेकिन इन्हें रोकने के लिए नोएडा पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में नोएडा पुलिस ने OLX पर मोबाइल बेचने के नाम पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है.

Police arrested two accused for robbing on OLX in noida
ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने के नाम पर लूट की वारदात

By

Published : Apr 18, 2021, 12:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने OLX पर मोबाइल बेचने के नाम पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने नकदी सहित अन्य सामान बरामद किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी गाजियाबाद जिले के खोड़ा के रहने वाला हैं. उसका नाम अरुण और विशाल है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.

ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने के नाम पर लूट की वारदात

ये भी पढ़ें :नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, 4 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले OLX पर मोबाइल दिखाता था. इसके बाद वह अपनी सुविधा के अनुसार, स्थान निर्धारित कर मोबाइल खरीदने वाले को बुलाता था. इसी बीच आरोपी चाकू के दम पर खरीदार को लूटकर फरार हो जाता था. पुलिस को इस मामले की जानकारी तब हुई जब इन लोगों ने थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़ित की सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर थाना क्षेत्र सेक्टर 16 के पास दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें :मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने अवैध शराब के साथ एक नाबालिग समेत 2 आरोपियों को पकड़ा

एडिशनल डीसीपी नोएडा ने कही ये बातें
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि OLX के माध्यम से लूट की वारदातों को अंजाम देने वाला गैंग नोएडा में सक्रिय है. इसकी जानकारी पुलिस को मिली थी. इन्होंने जिनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. उस पीड़ित ने थाना सेक्टर 20 पर सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की प्राप्त की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details