दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मॉल में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार, दो फरार - फरार चोरों की पुलिस कर रही तलाश

दिल्ली में चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थर्ड थाना पुलिस ने अमरपाली मॉल के पास से तीन शातिर चोरों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने मॉल के अंदर से चोरी किए गए सामान बरामद कर लिया है.

police arrested three thieves in greater noida
तीन शातिर चोर गिरफ्तार

By

Published : Apr 28, 2021, 9:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थर्ड थाना पुलिस ने अमरपाली मॉल के पास से तीन शातिर चोरों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने मॉल के अंदर से चोरी किए गए सामान बरामद कर लिया है. पकड़े गए तीनों आरोपियों के 2 साथी मौके से फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

मॉल में चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:-अवैध देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, 950 क्वार्टर शराब बरामद

चोरी का सामान बरामद

पुलिस ने इनके पास से वह सामान बरामद किया है जिसके संबंध में थाने पर मॉल की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था. तीनोंआरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया है.

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया

मॉल में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना ईकोटेक थर्ड के प्रभारी निरीक्षक भुनेश प्रताप ने बताया कि पकड़े गए तीनों ही आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं.वहीं इनके दो साथी फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 457/380/411 आईपीसी और धारा 401/380/457/482/411 आईपीसी थाना ईकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details