दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: महंगे शौक पूरे करने के लिए करते थे लूटपाट, 3 स्टूडेंट अरेस्ट - लूट के आरोप में तीन स्टूडेंट गिरफ्तार

नोएडा में मंहगें शौक को पूरा करने के लिए अपराध का सहारा लेने वाले तीन स्टूडेंट को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

महंगे शौक पूरे करने के लिए करते थे लूटपाट , etv bharat

By

Published : Sep 23, 2019, 3:12 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में अपराध के सहारे अपने महंगे शौक पूरा कर रहे तीन स्टूडेंट को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने तीन स्टूडेंट को किया गिरफ्तार
ये तीनों किसी शातिर बदमाशों के गैंग की तरह ऑपरेट करते थे. ये स्टूडेंट पहले लोगों को कार में लिफ्ट देते थे फिर उसे रास्ते में तमंचे से डरा-धमका व मारपीट कर उसका कीमती सामान लूट लेते थे.

महंगे शौक के लिए करते थे अपराध
पुलिस गिरफ्त में डेविड शर्मा 12वी का स्टूडेंट है जबकि मोहम्मद सादिक निजी कॉलेज से बी-फार्मा तृतीय वर्ष, जबकि सादिक बीएससी की पढ़ाई कर रहा है. लेकिन तीनों का शौक एक है विदेशी ब्रांड के मंहगे कपड़े और चीजे पहनना और ऐश करना. इसके किए ये अपराध का का सहारा लेते थे.

पुलिस का कहना है इन तीनों ने गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और दिल्ली एनसीआर में लिफ्ट देकर लूट की अनेक घटनाओं को अंजाम देने क दावा पुलिस कर रही है.

क्या था मामला
एक मीडियाकर्मी को 13 सितंबर की रात में महामाया फ्लाईओवर के पास खड़े होकर किसी सवारी का इंतजार कर रहे थे.

रात्रि करीब आठ बजे आरोपियों ने उन्हें अपनी गाड़ी में लिफ्ट दी. उन्हें डरा-धमका कर एटीएम से 61 हजार पांच सौ रुपये निकाल लिए.
क्रेडिट कार्ड से डीएलएफ मॉल में टॉमी हिलफिगर के शोरूम व रिलायंस शोरूम से लाखों रुपये की खरीदारी की और उन्हें सेक्टर 49 चौराहे के पास सुनसान स्थान पर फेंककर भाग गये थे.

उनसे पुलिस ने 85 हजार रुपये की नकदी, लूटे गये चार मोबाइल, एक तमंचा, दो चाकू बरामद किए हैं. वहीं, उन्होंने मीडियाकर्मी से 13 सितंबर को लूटे गये क्रेडिट कार्ड से तीन जोड़ी कीमती जूते, दो जोड़ी चप्पल तीन घड़ी, 18 शर्ट, एक टी शर्ट, 11 पेंट, दो चश्मे और एक लेडिज ड्रेस बरामद की है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details