नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के भट्टा गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को संदेह के आधार पर रोका और उनकी तलाशी ली उनके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने पूछताछ की तो तीनो ही आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे जांच में पाए गए. इनके पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस के साथ ही एटीएम, पैन कार्ड, और लूटे गए पैसे सहित घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार, लूट का समान बरामद - सूरजपुर में अपराध
नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के भट्टा गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से तमंचा, कारतूस के साथ ही एटीएम, पैन कार्ड, और लूटे गए पैसे सहित घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
लूट के सामान के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा 3 लूटेरे अभियुक्त गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से मोटरसाइकिल, कीपैड मोबाइल, अवैध शस्त्र व नगद रुपये बरामद हुए हैं. थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा 3 लुटेरे अभियुक्तो रौनक निवासी मोहल्ला ठकुरान कस्बा, गौतमबुद्धनगर , सन्नी निवासी राणा कालोनी, गौतमबुद्धनगर और बिट्टू निवासी मोहल्ला बूढा बाबू वाली गली कस्बा को भट्टा गोलचक्कर से गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से 1 मोटरसाइकिल, लूट का 1 मोबाइल, पेन कार्ड, एटीएम ,1 तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा कारतूस, व लूट के 1200 रुपये बरामद किए गए हैं.